Ticker

6/recent/ticker-posts

One Time Password या OTP क्या है?

One Time Password या OTP क्या है?

One time password kya hota hai


वन टाइम पासवर्ड के बारे में जिसे हम OTP भी कहते हैं OTP क्या होता है , यह OTP क्यों जरूरी होता है , OTP कैसे इसको इस्तेमाल किया जाता है , OTP कैसे हम को मिलेगा आइए आज की इस article में हम आप को समझाते हैं सबसे पहले हम जान लेते हैं, 


OTP Full form : one time password 


OTP कि जरूरी क्यों होता है ?

तो आपको पता है इंटरनेट की दुनिया में बहुत तरह के Fraud किए जाते हैं तो इंटरनेट की दुनिया में ओटीपी को इसलिए जरूरी बनाया गया है ताकि किसी भी तरह का जो फ्रॉड होता है उसको रोका जा सके इंटरनेट की दुनिया में ताले चाबी का काम करता है आपका जो सॉफ्टवेयर है एप्लीकेशन है. 

जहां पर आप अपनी आईडी बना रहे हैं या कुछ काम कर रहे हैं तो वह एक ताला है और उसमें आईडी बनाएंगे तो एक OTP आपके पास आएगा वह एक तरह की चाबी है जब आप उसके अंदर अपने ओटीपी डालेंगे यानी चाबी लगाएंगे तभी जाकर आपका जो एप्लीकेशन , सॉफ्टवेयर है वह सही तरीके से काम करेगा सिक्योरिटी की वजह से ओटीपी का आविष्कार किया गया था ताकि ऑनलाइन की दुनिया में fraud को रोका जा सके. 


OTP की वैलिडिटी कितनी होती है? 

अभी डिपेंड करता है वह चीज पर जहां से आपका जो ओटीपी है वह आया हुआ है कई ओटीपी 10 मिनट के लिए वैलिड होते हैं कई ओटीपी 1 मिनट के लिए रोका है 1 घंटे के लिए होते हैं और कई 48 से 72 घंटे के लिए भी वैलिड होते हैं जैसे कि आप फेसबुक, ट्विटर या फिर इंस्टाग्राम पर आईडी बनाएंगे उसके जो OTP होते हैं वह सिर्फ 5-10 मिनट valid होते हैं 

कोई बड़ा सॉफ्टवेयर है या कोई बड़ी वेबसाइट है उसके जो ओटीपी होते हैं वह करीबन 20 या 30 मिनट तक वैलिड होते हैं पर यहां पर जो बैंक से रिलेटेड ओटीपी होते हैं जैसे एटीएम कार्ड वाले ओटीपी जो होते हैं वह 72 घंटे तक के लिए भी वैलिड होते हैं तो आप इस बात का ध्यान रखेगा जवाब कार्ड एक्टिवेट करते हैं वह 72 घंटे या 48 घंटे के लिए एक्टिवेट होते हैं बारी आती है.



OTP को कितनी बार इस्तेमाल कर सकते है?

तो ओटीपी के नाम से ही पता लगता है कि वन टाइम पासवर्ड यानी हम इसको सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं हर बार हमारा OTP चेंज हो जाएगा आप ट्राई कर सकते हैं अगर आप दूसरी बार OTP मिलेंगे एप्लीकेशन , सॉफ्टवेयर से तो आपका OTP अलग आएगा तो आप इसको एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हो अब बारी आती है कि हम 


OTP कैसे मिलेगा कैसे आता है ?

आप जिस भी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं जैसे कि आपका बैंक है या कोई एप्लीकेशन है या कोई एप्लीकेशन है आईडी बना रहे हैं आपकी ईमेल आईडी और आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होगा, अगर नहीं जुड़ा है तो वहां पर आपको फोन नंबर एंटर करना होगा 

जैसे कि , Example के लिए मैं Whatsapp पर आईडी बना रहा हूं तो पहले मुझे माफ कर अपना फोन नंबर डालना होगा और फोन नंबर डालने के बाद जो मेरा फोन नंबर है उस पर OTP आएगा.

करीबन 5 या 10 मिनट के लिए वैलिड होगा अब यहीं पर है वह 4 डिजिट का है या 6 डिजिट है आपको ओटीपी आपके जीमेल आईडी पर आप के मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगी जहां पर अपने डिटेल दी है 


आपने क्या सीखा ? 

मुझे आशा है कि आपको , One Time Password या OTP क्या है? आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या फिर कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए. 

अगर आपको और One Time Password या OTP क्या है? योर आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि , व्हाट्सएप, फेसबुक और signal massager अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें. 

यह सारे आर्टिकल को भी पढ़े : 

Post a Comment

0 Comments