Ticker

6/recent/ticker-posts

Tiles ka Business kaise shuru karen - टाइल्स का बिजनेस कैसे शुरू करें ?

आज का यह आर्टिकल टाइल्स के बिजनेस के ऊपर होने वाली है कि किस तरह से आप टाइल्स के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं, टाइल्स का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमें कम Competition होने के चलते अच्छा खासा पैसा इस बिजनेस से कमाया जाता है पर किसी भी बिजनेस को अच्छे से जाने बिना शुरू करना सही नहीं होता है तो अगर आप टाइम्स के बिजनेस को अच्छे से समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि, इसमें पूरी डिटेल से आपको बताया जाएगा कि किस तरह से टाइल्स का बिजनेस किया जाता है

बात की जाए तो आजकल अधिकतर सभी जगहों पर टाइल्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ चुका है चाहे घर, फ्लैट, ऑफिस हो मैरिज हॉल हो या किसी भी तरह की कोई बिल्डिंग अगर बनती है तो अधिकतर वहां पर टाइल्स का इस्तेमाल किया जा रहा है

कुछ समय पहले तक ज्यादातर लोग पत्थर लगवा देते पर अब पत्थर का इस्तेमाल बहुत कम हो चुका है और टाइल्स का इस्तेमाल अधिकतर हो रहा है और उसकी वजह यह है कि पत्थर को लगवाने में टाइम और पैसा दोनों ही ज्यादा लगते हैं वहीं दूसरी तरफ टाइल्स को लगाना आसान होता है और इसके अलावा टाइल्स को लगवाना सस्ता भी पड़ता है और इसमें बहुत सारे अलग-अलग डिजाइंस भी मिल जाते हैं जो कि पत्थर में नहीं मिल पाते हैं यही वजह है कि टाइल्स का इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा हो रहा है। 

इसी वजह से अगर आप इस बिजनेस करते हैं तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं उससे पहले आपको इसे अच्छे से समझना होगा ।

Tiles ka Business kaise shuru karen
Tiles ka Business kaise shuru karen


Tiles के बिजनेस का मुख्य दो तरीका है : 

  1. Sample Tiles
  2. Stock Tiles

  • Sample Tiles Business : 

Sample Tiles और दूसरा है Stock Tiles चलिए थोड़ा डिटेल में जाते हैं देखिए Sample Tiles है जिसमें आप टाइल्स खरीदने की नहीं होते हैं बल्कि अपने एरिया के Tiles के होलसेल रिटेलर से अलग-अलग तरह के सैंपल लेकर अपनी दुकान या फिर शोरूम पर लगाने हैं और जब जब आपके पास कस्टमर आएगी तो आप उन्हें यह Simple दिखाते हैं और अगर आप से लेने के लिए तैयार हो जाता है तो आप उस रिटेलर से माल मंगवा कर दे देते हैं जिससे आपने वह सैंपल लिए होते हैं क्योंकि, सभी टाइल्स वाले माल अपने गोदाम पर रखते हैं और गोदाम से ही मंगवा कर कस्टमर को लोकेशन पर भेजते हैं तो इस वजह से कस्टमर को यह पता नहीं चल पाता है कि आप किसी दूसरे टाइल वाले थे माल मंगवा कर दे रहे हैं इस वजह से यह सैंपल वाला बिजनेस बिना किसी दिक्कत के अच्छे से चल पाता है ।

  • Stock Tiles Business : 

इसमें आपको स्टॉक के रूप मेें माल खरीद कर अपनी दुकान या फिर शोरूम से डायरेक्ट कस्टमर को बेचना होता है यहां पर आपको दो तरीके बताए हैं जिनसे यह काम आप शुरू कर सकते हैं ।

अब इन दोनों तरीकों पर हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि सैंपल टाइप बिजनेस में किस तरह से आप काम शुरू कर पाएंगे और स्टॉक टाइप बिजनेस में किस तरह से शुरू कर पाएंगे और इन दोनों तरीकों में आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है यह आगे जानेंगे चलिए अब बात करते हैं कि काम को शुरू करने के लिए आप की लोकेशन कैसी होनी चाहिए । 

Tiles Business लोकेशन कैसी होनी चाहिए ? 

आप की लोकेशन कैसी होनी चाहिए मतलब ऐसी जगह से आपको काम शुरू करना चाहिए तो आप चाहे स्टॉक टाइप बिजनेस को शुरू करें या फिर सैंपल टाइप के साथ शुरू करें दोनों में आपको ऐसी लोकेशन चाहिए जिस लोकेशन के सामने से ज्यादा से ज्यादा लोग गुजरते हैं और अच्छी खासी भीड़ भाड़ वाली लोकेशन होनी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपको देख पाए । 

तो इसीलिए भीड़ भाड़ वाली और मार्केट के आसपास वाली लोकेशन अगर आपको मिल जाए तो अच्छा होगा आप जानते हैं 

Tiles Business कितनी जगह चाहिए होगी ?

आपको कितनी जगह चाहिए होगी तो अगर आप sample tiles में बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको 300 से 500 square feet तक की जगह चाहिए होगी यह जगह आपकी खुद की हो सकती है या फिर आप किराए पर भी ले सकते हैं 

स्टॉक टाइप बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको 12 से 14 square feet जगह चाहिए क्योंकि स्टाफ रखना पड़ता है इसमें आपको स्टॉक रखना पड़ता है और एक ही सैंपल के बहुत सारे बॉक्स आपको चाहिए होते हैं तो इसलिए इतने सारे सामान को रखने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है इतनी सारी जगह मार्केट में मिलना मुश्किल होता है तो ऐसे में आप 300 से 500 square feet में अपना showroom बना सकते हैं और 800 से 1000 square feet का गोदाम किस लोकेशन पर ले सकते हैं इसी तरह से अधिकतर लोग इस बिजनेस को करते हैं।

Tiles Business क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? 


अब यह जान लेते हैं तो चाहे आप स्टॉक टाइप शुरू करें या फिर सिंपल टाइप दोनों में ही आपको सिर्फ एक GST number लेने की जरूरत पड़ेगी और बस एक GST number लेकर आप काम शुरू कर सकते हैं 

Tiles Business कितना स्टाफ चाहिए ? 

अगर आप असेंबल टाइप बिजनेस शुरू करते हैं तो आप एक लड़के को नौकरी पर रख कर काम शुरू कर सकते हैं और शुरुआत में आप बिना किसी लड़के को नौकरी पर रखे भी Sample Tiles को शुरू कर सकते हैं 

Stock Tiles में आपको शुरुआत करते हुए एक या दो लड़कों को रखना पड़ेगा क्योंकि जब आपका माल बिकेगा तो आपके गोदाम से माल लोड करवाने के लिए आपको लड़कों की जरूरत पड़ेगी

Tiles Business शोरूम या दुकान को किस तरह से बनवाना है ? 

तो चाहे आप स्टॉक टाइप शुरू करें या फिर दोनों में आपको एक ही तरह से दुकान या शोरूम को बनवाना आपके पास आते हैं तो उसको देखकर यह समझना होता है किस तरह की टाइल्स खरीदनी है।

जब आप दुकान या शोरूम बनाए तो वहां पर आपको टाइल्स को दिखाने के लिए अपने शोरूम पर जो काम करवाना होता है वह सबसे जरूरी होता है टाइल्स के बिजनेस में तो आपको अपनी दुकान या शोरूम की जो दीवार होती हैं उन पर अलग-अलग तरह की टाइल्स को लगाना होता है।

जिससे कस्टमर उसे आसानी से देख पाए तो आपको दीवारों को इस तरह से तैयार करना होता है जिससे आप अपनी दीवारों पर टाइल्स की अलग-अलग सैंपल्स लगा सकें इसके अलावा टाइल्स को कस्टमर को दिखाने के लिए आपको इस तरह की डिस्प्ले वॉल बनवाई होती हैं जिसमें आप बहुत कम जगह में बहुत सारी सैंपल्स कस्टमर को दिखा पाते हैं इस तरह के Display wall भी आपको जरूर अपनी दुकान शोरूम पर बनी होंगी और आप सभी लोगों को दिखाने के लिए इस्तेमाल करना होगा क्योंकि अगर आप अच्छी तरह से कस्टमर आते हैं

कस्टमर आपसे माल खरीदेंगे इसके अलावा आपको बैठने के लिए चेयर और काउंटर खरीदना होगा लाइट फिटिंग और डेकोरेशन के लिए, कुछ लकड़ी का काम आपको करवाना होगा और शीशे का काम भी आपको थोड़ा-बहुत करवाना होगा 

Tiles Business शोरूम या दुकान पर माल आपको कहां से खरीदना है ?  

  • Sample Tiles Business  में आपको अपने एरिया के किसी बड़े टाइल्स के रिटेलर से या होलसेल से बात करनी है और उनमें से दो-तीन या फिर 4 Tiles वालों से आपको सैंपल लेकर अपनी जगह पर लगा लेने हैं तो इसमें आपको माल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती ।
  • Stock Tiles Business तो इसमें माल खरीदने के लिए दो तरीके आप को मिलते हैं : 
  1. अलग-अलग एरिया में टाइल्स के बड़े-बड़े डीलर होते हैं जो कि टाइल्स का रिटेल काम करने वालों को अपना माल बेच आप अपने एरिया के डीलर का पता करके उनसे माल खरीद सकते हैं ।
  2. आप टाइल्स की जो अच्छी-अच्छी कंपनियां हैं उनके Distributor ले सकते हैं ‌।

इंडिया में Kajaria Ceramic,Bajaj Tiles जैसी बहुत सारी कंपनियां हैं जिनकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप आप ले सकते हैं और Distributorship लेने के लिए आपको देखना है कि आपके एरिया में किस कंपनी की टाइल से सबसे ज्यादा बिकती हैं और यह जानने के बाद ही आपको Distributorship लेनी है 

मान लो Kajaria Ceramic कि आपको Distributorship लेनी है तो आपको Google पर लिखना है Kajaria Ceramic टाइल्स कस्टमर केयर नंबर और आपको कंपनी का कस्टमर केयर नंबर मिल जाएगा और उस पर फोन करके Distributorship लेने की बात आपको करनी है इस तरह से जिस कंपनी की Distributorship आपको लेनी है उसी कंपनी कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं ।

Tiles Business Customer कैसे लाएं ? 

शुरुआती Customer लाने के लिए और अच्छे से चलाने के लिए इस बिजनेस को आप क्या कर सकते हैं भले ही आप स्टॉक टाइप करें उसमें जो भी आपके कस्टमर आएंगे वह दो तरह से आपके पास आएंगे 

  1. जिस किसी को टाइल्स की जरूरत पड़ेगी पहले से ही आपकी दुकान को या शोरूम को देख चुका होगा और उसे पता होगा कि किस जगह पर एक टाइल्स की दुकान है और इससे कस्टमर डायरेक्ट आपके पास आएगा तो उसके लिए तो आपको सिर्फ एक अच्छी लोकेशन 
  2. उस साइट पर मौजूद जो टाइल्स लगाने वाला मिस्त्री होता है उसके कहने से ही अधिकतर लोग किसी टाइल्स की दुकान पर जाकर माल खरीदते हैं क्योंकि टाइल्स की जरूरत किसी इंसान को बार-बार नहीं पड़ती है तो इसलिए अधिकतर लोगों को टाइल्स की ज्यादा जानकारी नहीं होती है 

इसीलिए बहुत टाइट लगाने वाले अपने मिस्त्री‌ के कहने से किसी दुकान पर से जाकर माल खरीदते हैं तो अगर आप अपने काम को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आपको अपने एरिया में और आसपास के एरिया में जितने भी टाइल्स लगाने वाले मिस्त्री हैं उनका पता लगाना होगा और उनसे आपकी दुकान पर कस्टमर लाने की बात करनी होगी इसके बदले आप उन्हें एक छोटा सा कमीशन देने की बात भी करनी होगी क्योंकि जो टाइल्स लगाने वाले मिस्त्री किसी की दुकान पर से किसी को टाइल्स खरीदते हैं तो बाद में टाइल्स वालों की तरफ से उन्हें कस्टमर लाने के लिए थोड़े बहुत पैसे मिलते हैं। 

तो आपको टाइल्स लगाने वाले ज्यादा से ज्यादा मिस तरीकों से कस्टमर आपकी दुकान पर लाने की बात करनी होगी जिसके बदले कुछ पैसे आप उन में मिस्त्री‌ को बाद में दे सकते हैं जितने मिस्त्री‌ यों से आप बात करेंगे उनमें से बहुत से आपके साथ काम करने के लिए और आपकी दुकान पर या शोरूम पर कस्टमर लाने के लिए तैयार हो जाएंगे और इस तरह से आपको ज्यादा से ज्यादा टाइल लगाने वाले मिस्त्री को अपने काम के साथ जोड़ना होगा जिससे आपका काम बढ़ता चला जाएगा आप जानते हैं ।

Tiles Business कितना इन्वेस्टमेंट आपको करना होगा ? 

तो पहले बात करते हैं कि सैंपल टाइप में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा तो सिंपल टाइप करने के लिए आपका जो खर्चा होगा वह दुकान या शोरूम को बनवाने में ही होगा इसके अलावा जीएसटी नंबर लेने में फर्नीचर टेबल राइटिंग में और इसके अलावा आपको जरूरत नहीं होती है 

जीएसटी नंबर लेने में और बाकी सभी छोटे बड़े खर्चों में आप के लगभग 3 से 4 लाख रुपए तक खर्च हो जाएंगे 

स्टॉक टाइप बिजनेस में कितना खर्चा होगा तो दुकान या शोरूम बनवाने में और बाकी सभी छोटे बड़े खर्चों में तो आपका 3 से 4 लाखों रुपए खर्च होगा ही इसके अलावा स्टॉक टाइप बिजनेस में आपको माल खरीदने में और गोदाम किराए पर लेने में भी खर्चा होगा और अगर आप माल खरीद कर काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹20 लाख रुपए तक का माल खरीदना ही होगा और स्टॉक टाइप करने में आप के लगभग 24 से 25 लाख रुपए खर्च हो जाएंगे ।

Tiles Business प्रॉफिट मार्जिन कितना मिलता है ?

पहले बात करते हैं सिंपल टाइप बिजनेस जिसमें आपको कोई माल खरीदना नहीं होता उसमें आपको कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो प्रॉफिट मार्जिन आपका हर टाइप पर फिक्स नहीं होता है अलग-अलग तरह की क्वालिटी में अलग अलग तरह का प्रॉफिट मार्जिन आपको मिलता है पर अगर एक एवरेज आपको बताया जाए तो आपको 8 % से 10% का प्रॉफिट मार्जिन यहां पर मिल जाता है।

स्टॉक टाइप बिजनेस की जिसमें आप माल खरीद कर देंगे तो उसमें आपको सैंपल टाइपिंग से बहुत ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन नहीं मिलता है थोड़ा ही ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन आपको यहां पर मिलता है और इसमें आपको 14%-17% मिलता है आपको काफी कम प्रॉफिट है ।

आपने क्या सीखा ? 

मुझे आशा है कि आपको, Tiles ka Business kaise shuru karen ? आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल या फिर कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए.

अगर आपको और Tiles ka Business kaise shuru karen ? पसंद आया होगा तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि , व्हाट्सएप, फेसबुक और signal massager अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें

यह सारे आर्टिकल को भी पढ़े : 

  1. Chini ka vyapar kaise shuru kare? 
  2. KFC FOUNDER BIOGRAPHY IN ENGLISH 

Post a Comment

0 Comments