Ticker

6/recent/ticker-posts

NCC की फुल फॉर्म क्या होता है? NCC full form - What is full form of NCC ?

हेलो दोस्तों आ जाओ पोस्ट में हम जानेंगे NCC की फुल फॉर्म क्या होता है? अगर आपको भी , NCC full form क्या होता हैं ? यह जानना है तो यह आर्टिकल को पूरा पढ़ें. तो बिना देरी किए चले शुरू करते हैं. 


NCC full form क्या होता हैं ?
NCC full form क्या होता हैं ?


NCC full form क्या होता हैं ?


NCC Full Form : National Cadet Corps 


दोस्तों NCC Full form National Cadet Corps होता है और इसे हम हिंदी में राष्ट्रीय कैडेट कोर कहा जाता है. 




राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी कि National Cadet Corps ( NCC क्या होता है ? ) 



National Cadet Corps (NCC) भारत मैं Military Cadet Corps के द्वारा स्कूल और कॉलेज में अभ्यास कर रहे विद्यार्थी को बुनियादी सैन्य की शिक्षा दी जाती है. National Cadet Corps ( NCC ) का मुख्य उद्देश्य है कि भारत के सभी नागरिक देश के एक भक्त बने . National Cadet Corps ( NCC ) तो सभी राज्य में उपलब्ध है लेकिन इसका मुख्य केंद्र दिल्ली में उपस्थित है. 


NCC के शिविर के कुछ नाम इस प्रकार हैं ( Some of the names of NCC camps are as follows ) :-

National Cadet Corps ( NCC ) के द्वारा कई सारे NCC camps कराए जाते हैं यह NCC camps मैं, ट्रेनिंग कैंप, ग्रुप कंपटीशन कैंप, इंडिया ट्रैकिंग कैंप , सेना कैंप, इंडिया माउंटेन ट्रेनिंग कैंप जैसे कई सारे कैम्स NCC द्वारा कराए जाते हैं.


NCC ( National Cadet Corps ) को ज्वाइन कैसे करें? 

भारत में NCC ( National Cadet Corps ) मुख्य स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी इसे आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं. NCC ( National Cadet Corps ) को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले आपका एक physical test होगा जैसे यह टेस्ट आफ कंप्लीट कर लेते हो उसके बाद training शुरू हो जाएगी. NCC ( National Cadet Corps ) से ज्वाइन होने से पहले आपको NCC camps को ज्वाइन करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा. 

अगर आपकी स्कूल या फिर आपके कॉलेज में NCC camps नहीं हो रहे हैं तो आप कोई भी पास में कॉलेज या फिर स्कूल में जाकर NCC camps को आसानी से ज्वाइन कर सकते हो. 


NCC camps को मुख्य दो भाग में विभाजित किया गया है : 

  1. First Junior Divison
  2. Second Senior Division

या NCC ( National Cadet Corps ) मैं आपको दो ग्रुप से मिलेगी First Junior Divison, Second Senior Division यह ग्रुप्स में आप अपनी आयु के हिसाब से आपको ग्रुप सिलेक्शन होगा. यह दोनों ग्रुप में अलग-अलग आयु के स्टूडेंट्स आपको यहां पर मिलेंगे. 



NCC ( National Cadet Corps ) के फायदे क्या है ? 

NCC camps मैं जुड़कर हमें क्या फायदा होगा यह सवाल आपको तो जरूर आया होगा अभी हम जानेंगे NCC ( National Cadet Corps ) के फायदे क्या है ? 

NCC ( National Cadet Corps ) camps या एक भारतीय सरकार द्वारा चलाए गए जाने वाले एक camps है जैसे ही आप NCC camps को पूर्ण करते हो तो आपको राज्य सरकार द्वारा NCC camps certificate दिया जाएगा. 

NCC certificate प्राप्त होने के बाद आपको Indian military Academy NCC द्वारा certified के लिए 64 सीटें होती है.

NCC certificate प्राप्त होने के बाद आपको short service commission ( SSC ) की लिखित एग्जाम आपको देने नहीं पड़ती.

NCC certificate प्राप्त होने के बाद आपको armed forces और paramilitary force के लिए विशेष छूट दी जाती है NCC द्वारा certified के लिए कई सीटें उपलब्ध होती है. 

NCC certificate प्राप्त होने के बाद आपको Indian Navy मैं कराए जाने वाले सभी कोर्स मैं NCC द्वारा certified के लिए 6 Vacancy निकलती है.  

NCC certificate प्राप्त होने के बाद आपको , Indian Air Force कराए जाने वाले सभी कोर्स में NCC द्वारा certified के लिए 10 से अधिक Vacancy निकलती है.  


NCC के दूसरे फुल फॉर्म ( Other full forms of NCC ) :

  • NCC : National Capital Commission
  • NCC : National Community Church
  • NCC : NewCastle City Council
  • NCC : Nikko Cordial Corporation
  • NCC : Nondescripts Cricket Club
  • NCC : Norwalk Community College
  • NCC : Nunawading Christian College 


आपने क्या सीखा? 

मुझे आशा है कि आपको , NCC की फुल फॉर्म क्या होता है? की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त हो गई होगी. हमारी कोशिश रहती है कि आपको कम शब्दों में ज्यादा जानकारी प्राप्त हो. जिससे आपको दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत ना पड़े.

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो , इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि, WhatsApp, Facebook, Instagram and signal app पर अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें.

अगर आपको NCC की फुल फॉर्म क्या होता है? यह पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल या फिर कोई भी doubt तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए.


Post a Comment

0 Comments